उत्तराखंड

उत्तराखंड में आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन, पांच राज्यों के युवा ले रहे हैं हिस्सा

देहरादून  :शनिवार को देहरादून के एक निजी विश्विद्यालय में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 7 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के पांच राज्यों के कुल 8 नक्सलवादी आतंकवाद प्रभावित रहे जिलों से 200 से ज्यादा युवा हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 7 दिन के आयोजन में विभिन्न प्रदेशों से आए युवा उत्तराखंड के खानपान, रहन-सहन, लोक संस्कृति, लोक संगीत, नृत्य आदि से परिचित होंगे और यहां की युवाओं को भी उनसे बहुत सारी चीज़ें सीखने को मिलेंगी।

कार्यक्रम के समापन के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मेहमान बनकर आए आदिवासी युवाओं के बीच पहुंची और उनसे एक-एक करके बातचीत की। उन्होंने युवाओं से पूछा कि नक्सलवादी आतंकवाद का दौर लगभग समाप्त होने के बाद उनके जीवन में किस तरह के बदलाव आए हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं को उत्तराखंड की संस्कृति जानने समझने के लिए भी प्रेरित किया

Related Articles

Back to top button