Breaking News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

राजगढ़,
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ में शनिवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान के सामूहिक गायन से हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति और एकता के भाव से गूंज उठा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.बी. खरे ने अपने उद्बोधन में कहा मध्यप्रदेश केवल भारत का भौगोलिक हृदय नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों का केंद्र है। हमें अपनी परंपराओं और विरासत पर गर्व करते हुए राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
प्राचार्य डॉ. खरे ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिवस हमें अपने राज्य की एकता, संस्कृति और प्रगति की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का सफल समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं संयोजक डॉ. शैलेन्द्र कुमार मेवाड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस हमारी पहचान, संस्कृति और प्रगति के संकल्प का प्रतीक है। यह हमें अपने प्रदेश की उन्नति में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. मंगलेश सोलंकी, डॉ. रजनी खरे, डॉ. आभा आनंद, प्रो.सीमा सिंह
डॉ. रामगोपाल दांगी, प्रो. प्रकाश कुमार अहिरवार, डॉ. लुकमान मंसूरी सहित अन्य शैक्षणिक आशैक्षणिक स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने मध्यप्रदेश की उन्नति, स्वच्छता, हरित पर्यावरण एवं सामाजिक एकता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button