थाना खिलचीपुर पुलिस ने बिजली विभाग के 48 खंभों से एल्युमिनियम तारों को चोरी करने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी ( IPS) द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों का निराकरण करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ के.एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर धर्मवीर सिह नागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी. उमा शंकर मुकाती की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना खिलचीपुर के
अपराध क्र.-368/25, 170/25, 393/25
धारा – 303(2)BNS में संलिप्त आरोपीगण-1. प्रकाश पिता हरि सिंह तंवर निवासी राकतीया थाना कालीपीठ 2. मोर सिंह पिता प्रभु लाल तंवर 3. मुकेश उर्फ मोतीलाल पिता मांगीलाल तंवर 4. बनवारी उर्फ बंटी पिता धुली लाल तंवर 5. इंदर सिंह पिता धूलीलाल तंवर सर्व निवासी पीथापुर थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़ राजस्थान से मेमो मुताबिक आरोपियां से मसरूका कुल 05 गट्टे एल्युमिनियम तार के अलग-अलग जगह से जप्त किए गए हैं अन्य दो सह आरोपी 1.राजू पिता मोर सिंह तंवर निवासी पितापुर थाना दांगीपुरा ,2. सोहेल कबाड़ी निवासी मनोहर थाना जिला झालावाड़ की तलाश जारी। पांचो आरोपियों को जिला जेल दाखिल किया गया जिनसे अन्य अपराधों में भी पूछताछ किया जाना है।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना खिलचीपुर से थाना प्रभारी निरी. उमा शंकर मुकाती, थाना प्रभारी कालीपीठ उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे ,उपनिरीक्षक विष्णु मीणा ,Hc 231 दिलीप निगम, Hc 276 महेंद्र शर्मा, आरक्षक 828 खेमसिंह जाट , प्रआर. कुलदीप सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


