Breaking News

पाईप लाईन में तोड़ फोड़ करने वालों पर होगी कार्यवाही जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित


राजगढ़
जल संसाधन विभाग अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से जिले में जल प्रबंधन एवं उपयोगिता की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर बैठक में खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी , राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि नहरो की पाईपलाईन से तोड फोड करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करें, लाईनों में तोड फोड कर सिस्‍टम को खराब करने वालों को धारा 151 में जेल भेजे। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पंवार ने कहा कि जो लोग आद्यतन लाईनों व वॉल्‍व तोड़ते है उन्‍हें अभी से नोटिस जारी कर सूचना दें, नहीं मानने पर कार्यवाही करें।
जिले में पाईप लाईनों का जाल बिछ रहा हैं, किसानों को सिचाई के लिए पानी देना है हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता हैं किसानों को सिचाई के लिए नवम्‍बर के प्रथम सप्‍ताह से नहरें चालू कर दी जाए ताकि किसान समय पर बोवनी कर सकें। साथ ही पार्वती परियोजना व रेसई परियोजना के कार्य की गति बढाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button