Breaking News

ABVP की यह नई टीम विद्यार्थी हित, राष्ट्र भक्ति और संगठन विस्तार के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की राजगढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी

राजगढ़,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की राजगढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी की घोषणा परिषद् के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नगर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में की गई, जिसमें कार्यकताओं में उत्साह और नई ऊर्जा देखने को मिली।
इस अवसर पर संगठन के जिला संयोजक श्री शुभम शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण का माध्यम है और यह कार्यकारिणी भी छात्रहित व सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक श्री अमन व्यास, भाग संयोजक श्री मनीष बना भी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही आगामी गतिविधियों की रूपरेखा भी साझा की गई, जिसमें सदस्यता अभियान एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है।

ABVP की यह नई टीम विद्यार्थी हित, राष्ट्र भक्ति और संगठन विस्तार के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।


घोषित कार्यकारिणी में निम्न प्रमुख पदों की नियुक्ति की गई:
नगर इकाई राजगढ़ की हुई नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
नगर अध्यक्ष आराधना यादव
नगर मंत्री कुलदीप सिंगी बाबा जी

नगर सह मंत्री:-
कपिल साहू
वंशिका दुगरिया
तुषार साहू
आकाश मेवाडे
पंकज गुर्जर
युवराज तोमर
महाविद्यालय प्रमुख
दशरथ तंवर
राजेश दांगी
विधालय प्रमुख
नितिगय उरंकर
बुलबुल सेन

महाविद्यालय सह प्रमुख
बुलबुल सेन

Sfd प्रमुख
हर्ष गुर्जर
Sfd सह प्रमुख
कान्हा डांगी
Sfs प्रमुख
सोनू दांगी

राष्ट्रीय कला मंच
दीपिका मेवाडे

खेलो भारत प्रमुख
अदनान खान

खेलो भारत सह प्रमुख
राजेश गुर्जर

छात्रावास प्रमुख
बलराम मेवाडे
छात्रावास सह प्रमुख
सुनील वर्मा

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp