उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में गन्ना समर्थन मूल्य में 30 रुपये की बढ़ोतरी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना खरीद मूल्यों में 30 रूपये की बड़ी वृद्धि की है इससे गन्ना किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। लखनऊ में आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि पहले गन्ना 370 रूपये और 360 रूपये में खरीदा जाता था जिसकों बढ़ाकर अब 400 रूपये और 390 रूपये कर दिया गया है जो देश के सभी राज्यों से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के हितों को देखते हुए लगातार भुगतान भी कर रही है। अब बकाया न्यूनतम स्तर पर रह गया है।




