पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता जिला में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न

राजगढ़ में मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से कंट्रोल रूम, राजगढ़ में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा की गई, जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों ने उपस्थित होकर सहभागिता की।
बैठक में जिले के गंभीर अपराधों की समीक्षा की गई तथा उनकी विवेचना की प्रगति, आरोपियों की गिरफ्तारी, चार्जशीट प्रस्तुतिकरण, लंबित वारंटों की तामीली, जप्त मशरूका के साथ-साथ सायबर एवं महिला संबंधी अपराधों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निम्न निर्देश दिए गए –
1. लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करें।
2. वारंटियों, स्थायी वारंटियों एवं उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ अभियान को प्राथमिकता दें।
3. नशा, जुआ-सट्टा, अवैध खनन एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
4. नाबालिगों की गुमशुदगी, महिला सुरक्षा एवं सायबर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
5. थाना स्तर पर जनसुनवाई एवं बीट स्तर पर पुलिस–जन संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने *अपराध नियंत्रण एवं जनसहभागिता* के माध्यम से जिले में *शांतिपूर्ण एवं अपराधमुक्त वातावरण* बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

