Breaking News

स्वयंसेवी संस्था गोपाल महिला मंडल शिशु गृह में मनाया वीर बाल दिवस

 

l

 

राजगढ़

जिला मुख्यालय पर खुजनेर रोड स्थित अग्रणी स्वयंसेवी संस्था गोपाल महिला मंडल के उपक्रम शिशु गृह में शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 की दोपहर 2 बजे वीर बाल के रूप में शिशु गृह के बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा विभिन्न भाव मुद्राएं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोहा गया स्मरण रहे की गुरु गोविंद साहब के बच्चो के बलिदान दिवस के रूप में वीर बाल दिवस मनाया जाता है इसी तारतम्य में गोपाल महिला मंडल शिशु गृह में नन्हे मुन्ने बच्चो का वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया उपरोक्त आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री रिंकी धाकड़, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष साकेत शर्मा, समिति सदस्य रिंकी सुनेरी,सुरेश चंद्रवंशी व सलमा अंसारी मौजूद रहे व सभी ने वीर बाल दिवस को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए वहीं गोपाल महिल मंडल की जुझारू कर्मठ अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए माता पिता से सभी बच्चों को संस्कार शिखने की बात कहीं व प्रथम गुरु माता को माना,शिशु गृह प्रबंधक भागवत प्रसाद सोनी समेत संस्था अधीक्षिका वर्षा वर्मा,श्रीमती निशा करपे,वरिष्ठ यशोदा मैया रेखा वर्मा,श्रीमती अनिता गौड़ और नन्हे मुन्ने बच्चो समेत सोशल वर्कर सत्येंद्र व्यास मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सोशल वर्कर द्वारा किया गया वहीं आभार श्रीमती निशा करपे द्वारा माना गया l

Related Articles

Back to top button