उत्तराखंड
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुड़की तहसील का औचक निरीक्षण किया

देहरादून : हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुड़की तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के विभिन्न कार्यालयों और रिकॉर्ड रूम की गहन जांच की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। उन्होंने तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।




