तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा नामांकन

राघोपुर (वैशाली, बिहार): : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान वे अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी, बहन व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और सलाहकार संजय यादव के साथ मौजूद थे। तेजस्वी यादव का यह नामांकन उनके चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला भी था। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु पर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस बार राघोपुर सीट से एनडीए ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पिछली बार, वर्ष 2020 के चुनाव में, तेजस्वी यादव के सामने एनडीए की ओर से सतीश यादव उम्मीदवार थे, जिन्हें उन्होंने हराया था। इस बार भी राघोपुर में मुकाबला रोचक होने की संभावना है।
नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के साथ हाजीपुर से राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया और अन्य कई नेता व विधायक भी उपस्थित रहे। राजद ने वैशाली जिले से तेजस्वी यादव के अलावा दो और प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिनमें महुआ से विधायक मुकेश रोशन भी शामिल हैं। वे भी आज ही महुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। मुकेश रोशन को लालू परिवार का करीबी माना जाता है।
राघोपुर विधानसभा सीट, वैशाली जिले में स्थित है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं। तेजस्वी यादव इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इस बार तीसरी बार किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं।
राघोपुर में मतदान की तारीख 6 नवंबर निर्धारित की गई है, जबकि परिणाम की घोषणा 14 नवंबर को होगी। ऐसे में राघोपुर का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है।