बिहार-झारखण्ड
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची, लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को मिला टिकट

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर विधानसभा से टिकट दिया गया है। इससे पहले, भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिनमें कई मौजूदा मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। भाजपा की ओर से अबतक कुल 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।