पुलिस ने मिलाया बिछड़ा परिवार पति ने लिया संकल्प भविष्य में नहीं करगा शराब सेवन
,
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में महिलाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं का त्वरित एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 13/10/2025 को आवेदक फूलसिंह पिता कंवरलाल वर्मा निवासी ग्राम कराडिया मोहनपुरा कॉलोनी, राजगढ़ द्वारा महिला थाना राजगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि वह शराब पीने की आदत के कारण अपनी पत्नी को मानसिक कष्ट पहुँचाता रहा, जिससे उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। आवेदक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परिवार को पुनः एकजुट करने एवं शराब छोड़ने का संकल्प व्यक्त किया तथा पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की।
आवेदन प्राप्त होने पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक राधिका भगत द्वारा तत्काल प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदक की पत्नी संगीता पति फूलसिंह वर्मा निवासी ग्राम कराडिया मोहनपुरा कॉलोनी राजगढ़ हाल गादिया थाना कालीपीठ से संपर्क स्थापित कर त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक राधिका भगत अपने थाना स्टाफ के साथ आवेदक की पत्नी के निवास स्थान पर पहुँचीं तथा उसे महिला थाने पर उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। इसके पश्चात दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाइश दी गई। पति फूलसिंह द्वारा भविष्य में शराब का सेवन न करने, पत्नी को किसी प्रकार से परेशान न करने तथा अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का दायित्व निभाने का संकल्प लिया गया।
दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति एवं समझाइश के उपरांत पति-पत्नी एवं उनके बच्चे खुशी-खुशी पुनः साथ रहने अपने घर रवाना हुए। इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से दोनों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।