Breaking News

तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव का महाविद्यालय में हुआ आयोजन


राजगढ़

तीन दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन महाविद्यालय में बुधवार को किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. वी.बी. खरे तथा वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रजनी खरे, डॉ. मंगलेश सोलंकी, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. आभा आनंद तथा युवा उत्सव ज़िला समन्वयक डॉ. शैलेंद्र कुमार मेवाडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात ज़िला समन्वयक युवा उत्सव डॉ. मेवाडे द्वारा युवा उत्सव के विषय में प्रतिभागियों को होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।

साथ ही कहा कि युवा उत्सव अंतर्गत साहित्यिक, सांस्कृतिक, सांगीतिक तथा रूपांकन गतिविधियों में 22 प्रकार की विधाएं हैं। जिसमें प्रतिभागिता कर विद्यार्थी अपना उक्त क्षेत्र में अपने कौशल का विकास कर सकता है। प्राचार्य डॉ. खरे द्वारा बताया कि शासन द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास में बहुत प्रभावी भूमिका का निर्वहन करता है जब प्रतिभागी बाहर जाते हैं तब पता चलता है कि हमारी क्या स्थिति है, केवल प्रतियोगिता में जितना ही मायने नहीं रखता, प्रतिभागिता करना भी विशेष होता है अर्थात देख कर भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रतिभागिता करने से हमारी घबराहट खत्म होती है। कार्यक्रम का संचालन कर रही सुश्री आराधना यादव ने तीन दिनों तक होने वाली संपूर्ण प्रतियोगिता के विषय में बताया।

संस्था स्तर के पश्चात, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चरण होंगे। जिसमें विजेता प्रतिभागी अगले चरण में प्रवेश करेगा। आयोजित प्रतियोगिता में रंगोली में कुमारी भगवती त्यागी प्रथम, श्री दिनेश दांगी द्वितीय एवं कुमारी नीतू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी आलिया खान प्रथम, कुमारी शिवानी रघुवंशी द्वितीय, कुमारी बुलबुल सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थल चित्रण प्रतियोगिता में श्री पवन सिंह चौहान ने प्रथम, कुमारी पूजा वर्मा ने द्वितीय तथा कुमारी कोमल सोंधिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्रतियोगिता में कुमारी भावना देवलिया ने प्रथम, कुमारी आकांक्षा यादव ने द्वितीय तथा कुमारी उमा भारती मेवाडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कार्टूनिंग प्रतियोगिता में श्री पवन सिंह चौहान प्रथम, श्री राजमोहन नरवरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button