उत्तर प्रदेश
लखनऊः सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत 15 सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया, नारी स्वावलंबन और मातृशक्ति को दी नई मजबूती

लखनऊ,8 अक्टूबर 2025:यूपी में नारी स्वावलंबन को मिली मजबूती देने के लिए सीएम योगी ने एक बड़ा कदम उठाया है… सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय डी.पी. बोरा की 85वीं जयंती के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मातृशक्ति वंदन और 15 सेवा शक्ति केंद्रों का शुभारंभ किया…इसी दौरान उन्होंने स्व. डी.पी. बोरा की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली मातृशक्तियों का सम्मान भी किया…सीएम योगी ने नारी सशक्तीकरण और सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए स्वर्गीय डी.पी. बोरा के संघर्षों और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को याद किया।