वाराणसीः काशी तमिल संगमम–4 का पहला दल वाराणसी पहुँचा, बनारस स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ : वाराणसी में सोमवार को काशी तमिल संगमम–4 का पहला दल पहुँचा और बनारस स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दल में मुख्य रूप से छात्र-छात्राएँ शामिल हैं, जिनका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विरासत को करीब से समझना और अनुभव करना है। स्टेशन पर पहुँचते ही छात्रों का पारंपरिक तरीके से मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और “हर हर महादेव” के जयघोष के बीच उनका अभिनंदन हुआ। आयोजक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा MLC हंसराज विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत छात्रों को सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम ले जाया जाएगा, जहाँ वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। यहाँ काशी की आस्था, मंदिर की भव्यता और कॉरिडोर की दिव्यता का अनुभव उन्हें मिलेगा। औपचारिक शुभारंभ नमो घाट पर विशेष कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, उत्तर और दक्षिण भारत की परंपराओं का संगम और अतिथियों का स्वागत शामिल है। यह अनुभव छात्रों के लिए यादगार अवसर साबित होगा।




