Breaking News
जयंती पर महात्मा गांधी एवं लाल बाहादुर शास्त्री को किया गया नमन
जयंती पर महात्मा गांधी एवं लाल बाहादुर शास्त्री को किया गया नमन।
बलौदाबाजार, 2 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं अधिकारियों ने उन्हें नमन किया।कलेक्टोरेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय सुश्री दीप्ती गौते, अवध राम टंडन, एसडीएम प्रकाश कोरी सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।