Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

राजस्व मंत्री ने गांधी स्मृति स्थल में शिलालेख का किया अनावरण

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत वृक्षारोपण कर ली गई शपथ।

बलौदाबाजार, 2 अक्टूबर 2025/ पुरानी मण्डी परिसर स्थित ऐतिहासिक गांधी स्मृति स्थल में महात्मा गांधी के आगमन एवं दलित उत्थान के सन्देश के शिलालेख को राजस्व मंत्री टंकराम ने गुरुवार को अनावरण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत परिसर में वृक्षारोपण किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्वछता दीदियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि गांधी स्मृति स्थल जिले का अमूल्य धरोहर है। इसे सहेजने और सांवरने का काम जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। इस स्थल को बेहतर ढंग से सजाने संवारने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी क़ा सन 1933 में इस मण्डी परिसर में आगमन हुआ था और उन्होने यहां स्थित कुंए के पानी को दलितों को पिलाकर छुआ -छूत मिटाने का सन्देश दिया था । ऐसे ऐतिहासिक स्थल को सहजना अत्यंत आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी इतिहास को जान सके। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखावड़ा का समापन इस ऐतिहासिक स्थल पर हो रहा है यह भी गौरव का दिन है। हम सब मिलकर बलौदाबाजार को मॉडल जिला बनाएंगे।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि गांधी स्मृति स्थल को संरक्षित व सहजने में सबकी सहभागिता जरुरी है। इसको सहेजने के लिए चैम्बर ऑफ़ क़ामर्स एवं नगरपालिका की एक समिति बनाई जाएगी। इसके साथ ही देख -रेख के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किया जाएगा।इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। सबके सहयोग से इस गांधी स्मृति स्थल को सजाने -संवारने का कार्य किया जाएगा। गांधी स्मृति स्थल की साफ -सफाई, रंग़-रोगन,लाईट लगाई गई है। कुंआ की सफाई व लोहे की जाली लगाई गई है। इसीतरह आगे भी कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, प्रमोद शर्मा,भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, गौ सेवा आयोग के सदस्य योगेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी एवं नगवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button