Breaking News

साइक्लोथॉन के लिए बलौदाबाजार तैयार,आयोजन कल

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सोनबरसा वन विहार से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

                            रूट की जानकारी क्यू आर कोड

साक्लोथॉन की पूरी जानकारी वेब पोर्टल एवं क्यूआर कोड से ले सकेंगे प्रतिभागी

बलौदाबाजार, 27 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर युवा जोश और जूनून का संगम टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 28 सितम्बर 2025 को किया किया जा रहा है। राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा सोनबरसा वन विहार से प्रातः 6 बजे हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों सहित कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

जिले में पहली बार आयोजित होने वाले साइक्लोथॉन में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए वेब पोर्टल https://tourdebalodacyclothon.com/ एवं क्यूआर कोड क्रिएट किया गया है। पोर्टल में साइक्लिंग का रूट, स्टार्ट प्वाइंट, फिनिश प्वाइंट संबंधित जानकारी गूगल मैप के साथ दिखाई गई है।बलौदाबाज़ार साइक्लोथॉन में देश भर के करीब 1000 प्रतिभागियों ने पंजीयन किया है। स्पर्धा में 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट शामिल होंगे।

प्रतियोगिता की पहली श्रेणी में ज़िले के निवासी और दूसरी श्रेणी में अन्य ज़िले अथवा राज्य के निवासी शामिल होंगे।दोनों श्रेणियों में महिला एवं पुरुष वर्ग में पृथक -पृथक पुरस्कार दिए जायेंगे।बलौदाबाज़ार -भाटापारा जिले के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 देय होगा। जिले के बाहर के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 देय होगा। इसके अलावा यंग राइडर और वेटरन राइडर्स के विशेष पुरस्कार भी दिए जायेंगे। साथ ही इन श्रेणियों में 10-15 टोकन ऑफ एप्रिशिएशन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button