छत्तीसगढ़बलौदाबाजारराज्य

हर क्षेत्र में छत्तीसगढी की धमक बढ़ाने देना होग़ा सम्मान व स्थान।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

बलौदाबाजार, 30 सितम्बर 2025/ प्रशासनिक काम- काज में छत्तीसगढी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी, आयोग की सचिव डॉ.अभिलाषा बेहार सहित अधिकारियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सोनी ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढी भाषा, व्याकरण एवं शब्दकोष को समझने तघा उसका उचित प्रयोग करने कहा। आयोग की सचिव डॉ.अभिलाषा बेहार ने आयोग का गठन, संवैधानिक दर्जा, कार्य एवं छत्तीसगढी भाषा के संवर्धन हेतु किये जा रहे प्रयास के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढी भाषा हर दृष्टि से समृद्ध है, हर क्षेत्र में छत्तीसगढी की धमक बढ़ रही है। इस धमक को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ाने में इसे सम्मान और स्थान देना होग़ा। जिस तरह छत्तीसगढ़िया होने में हमें गर्व होता है वैसे ही छत्तीसगढी बोलने में भी अभिमान होना चाहिए। छत्तीसगढी भाषा को प्रशासनिक काम -काज में प्रयोग कर बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अब तक 2700 से अधिक पुस्तक एवं पाण्डुलिपि का निःशुल्क प्रकाशन किया गया है। छत्तीसगढी को पाठ्यक्रम एवं आठवीं अनुसूची में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रसिद्ध साहित्यकार एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त 2008 को छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग का गठन छत्तीसगढी को राजभाषा क़ा दर्जा एवं छत्तीसगढी में कामकाज की सुविधा के उद्देश्य से किया गया। उन्होने बताया कि सन 1885 में पहला छत्तीसगढी व्याकरण आया एवं 1901 में छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य गठन एवं छत्तीसगढी राजभाषा आयोग गठन के बाद छत्तीसगढी को राज्य का प्रमुख भाषा के रूप में संवर्धन व विस्तार किया जा रहा है। अब लोक सेवा आयोग एवं व्यापम की परीक्षाओं में भाषा प्रश्न, विधानसभा में प्रश्न और उत्तर एवं उच्च न्यायालय में भी निर्णय छत्तीसगढी में दिये जा रहे है। सभी कार्यालयों में नोटशीट, आवेदन आदि छतीसगढी में लिखकर शुरुआत की जा सकती है।

प्रशिक्षण के दौरान आयोग द्वारा प्रकशित प्रशासनिक हिन्दी छत्तीसगढी शब्दकोश , अंग्रेजी छत्तीसगढी शब्दकोश एवं “लोक व्यवहार म छत्तीसगढी” का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button