जेल में निरूध्द बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का किया गया निरीक्षण
उपजेल बलौदाबाजार का विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया।
बलौदाबाजार, 30 सितम्बर 2025/ दस्तावेजों के अभाव व अन्य किसी कारण से जेल में 18 वर्ष से कम आयु के बालकों के निरूद्ध होने की संभावना को दृष्टिगत करते हुए वर्ष 2025-26 के द्वितीय त्रैमास के लिए उपजेल बलौदाबाजार का विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया।
विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग के निरूद्धो हेतु निर्धारित बैरक में जाकर प्रथम दृष्टया में 18 वर्ष से कम आयु के दिख रहे बालकों से उनकी आयु के संबंध में पूछताछ की गई। एक बालक के द्वारा अपनी आयु 18 वर्ष से कम बतायी गई। समिति के सदस्यों के द्वारा बालक के आयु संबंधित दस्तावेजों का अतिशीघ्र सत्यापन कर आयु 18 वर्ष से कम होने पर बालक के प्रकरण को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित कराए जाने का आग्रह जेल निरीक्षक से किया गया।
निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड बलौदाबाजार के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी मेघा शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता टुकेश्वर जगत उपस्थित रहे।