मध्यप्रदेश
निष्ठा और साफ़ सुथरी छवि वाले अंकित शर्मा क़ो मिली नई जिम्मेदारी
दूरसंचार सलाह समिति मध्यप्रदेश क़े बनाए गए सदस्य
सीधी,भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष पपौंध के अंकित शर्मा अंकु को सीधी संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने उनके संगठनात्मक कुशल कार्य शैली व कार्यकर्ताओं के समन्वय जनहित में कार्य के आधार पर अंकित शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए दूरसंचार सलाह समिति मध्यप्रदेश का सदस्य नियुक्त किया गया । वरिष्ठ भाजपा नेता विमलेश प्रसाद मिश्र ( बिम्मू भैया ) के अनुसंशा से “दूरसंचार सलाहकार समिति मध्यप्रदेश” का सदस्य नियुक्त पर उनके अंकित शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया साथ ही उक्त विभाग में जनहितैषी मुद्दों प्राथमिता व पूर्ण रूप से खरा उतरने की बात कही । उन्हें समिति में सदस्य नियुक्त किये जाने पर उनके समर्थकों व शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है । उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है।