Breaking News

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध नरसिंहगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई – 03 ग्राम स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा जिले से स्मैक जैसे घातक नशे को समाप्त कर युवा पीढ़ी को इस विनाशकारी जहर से मुक्त कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दिशा में पुलिस के साथ सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों का भी सहयोग सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के. एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

आज दिनांक 23/09/25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विष्णु पिता धुलजी वर्मा निवासी चारपुरा थाना नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 03 ग्राम स्मैक जप्त की गई। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 537/25, धारा 8/21 NDPS Act के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है एवं अवैध मादक पदार्थ के स्रोत की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

नरसिंहगढ़ पुलिस का संकल्प है कि कस्बे एवं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button