वल्लभ भवन में सिंगापुर प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ कौशल विकास पर हुआ सार्थक संवाद
राजगढ़
वल्लभ भवन में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण अवसर पर सिंगापुर के कौंसुल-जनरल (मुंबई) श्री चॉन्ग मिंग फूंग के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल का आत्मीय स्वागत प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग श्री गौतम टेटवाल द्वारा किया गया। इस उच्चस्तरीय मुलाकात में कौशल विकास, रोजगार के अवसर और द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ बनाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में ग्लोबल स्किल्स पार्क के सी ई ओ श्री गिरीश शर्मा द्वारा संस्थान की उपलब्धियों, योजनाओं और नवाचारों पर आधारित प्रतिनिधि फिल्म प्रस्तुत की गई। जिसने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।
साथ ही सिंगापुर प्रतिनिधि मंडल में शामिल कौंसुल (पॉलिटिकल) श्री जेरोम वॉन्ग, रिसर्च एवं सूचना विश्लेषक सुश्री ऋद्धि कोठावाले ने मध्यप्रदेश में कौशल विकास और रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि “हम मध्यप्रदेश सरकार के आमंत्रण और सहयोग के लिए आभारी हैं। एस एस आर जी एस पी जैसे प्रोजेक्ट से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। यह संस्थान देश में कौशल विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। हम ज्ञान साझेदार के रूप में भविष्य में भी सक्रिय सहयोग के लिए तत्पर हैं।”
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने कहा कि “मध्य प्रदेश, कौशल विकास के क्षेत्र में वैश्विक मानकों की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। सिंगापुर के साथ यह सहयोग न केवल राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण वैश्विक रोजगार के लिए भी तैयार करेगा।”
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर का यह प्रतिनिधि मंडल कल संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क का भ्रमण भी करेगा, जो भारत का एक अग्रणी कौशल विकास केंद्र है।