Breaking News

म प्र राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में 1 ही दिन में 09 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामिल

राजगढ़

फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार बुडानिया (IPS) के संयुक्त निर्देशन में राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

इससे पूर्व दोनों पुलिस अधीक्षकों ने जूम मीटिंग के माध्यम से आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित स्थाई वारंटियों को तामिल कराने की रूपरेखा तैयार की थी।

उक्त समन्वित योजना के अंतर्गत राजगढ़ जिले के वे स्थाई वारंटी, जिनका निवास क्षेत्र झालावाड़ में है, को तामिल कराने के लिए दोनों जिलों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। मात्र 01 दिवस में कुल 09 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए, जो लंबे समय से लंबित थे।

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (IPS) ने बताया कि फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी और फरार अपराधियों में पुलिस का भय स्थापित रहेगा।

Related Articles

Back to top button