Breaking News

धारदार लोहे का कत्ता दिखाकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

धारदार लोहे का कत्ता दिखाकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी धारदार लोहे के हथियार के साथ पलारी पुलिस की गिरफ्त में।

बलौदाबाजार(पलारी) समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर धारदार लोहे का कत्ता दिखाकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी
आरोपी द्वारा बस स्टैंड पलारी में आने जाने वाले लोगों को चाकू लहराकर डराया, धमकाया जा रहा था आरोपी से लोहे का एक धारदार कत्ता किया गया जप्त
आरोपी- संतोष साहू उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 बजरंग चौक बस स्टैंड पलारी थाना पलारी ।
#dial112 #cgpolice #balodabazardistrict #Dprchhattisgarh #chhattisgarhpolice

Related Articles

Back to top button