Breaking Newsअपराधअर्जुनीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

अटल आवस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरो ने 4 सुने घरों में चोरी की वारदात को दी अंजाम।

कॉलोनी में लगातार 4 बार चोरी तो गांव के दो दुकानों के शटर उठा कर चोरी, पूर्व की चोरी को लेकर अब तक पुलिस की कारवाई नगण्य, विभाग की निष्क्रियता से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल।

अर्जुनी। भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी के गृह निर्माण मंडल अटल आवास कॉलोनी के चार सुने मकान व गांव के मुख्य मार्ग स्थित एक दो दुकानों में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड

कोलिनी के एल आई जी- 61रेणु वैष्णव,एल आई जी 80, ई डब्लू एस 11 हेम प्रकाश टण्डन (किरायेदार),ई डब्लू एस 12 किरायेदार गोवर्धन साहू के घर से मोटरसायकल सीजी 04 एच यू 9048 की चोरी कर लिया गया।साथ ही तीन घरो के आलमारी को तोड़कर सामान को इधऱ उधऱ बिखेर दीया। वंही मुख्य मार्ग संचालित महावीर व कृष्णा हार्डवेयर सहित किराना दुकान में चोरो द्वारा सटर उठाकर चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया। जो कि दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ है।

इसके पूर्व भी दुकान में चोरी हो चुका है दुकान संचालक ने बताया की पूर्व में घटित घटना का प्राथमिकी दर्ज कराने व सीसीटीवी फुटेज थाने में जमा करने के बावजूद भी विभाग द्वारा कार्यवाई नगण्य है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगातार चौथी बार चोरी के वारदात से लोगो मे पुलिस विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीण थाना भाटापारा के समीपतम सबसे बड़े गांव अर्जुनी में इन दिनों लगातार चोरी के इस वारदात से ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है।गांव के कई पीड़ितों का कहना है चोरी के घटना के उपरांत थाने में सामान की चोरी के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद साल बीत जाने के बाद भी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। वही कार्यवाई के अभाव में चोरो के हौसले और भी बुलंद होते जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड में चौथे बार चरी की घटना ने कॉलोनी के लोगो मे असुरक्षा का भय बना हुआ है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी हाउसिंग बोर्ड के कई मकानों में इस प्रकार के वारदात घटित हो चुका है जिसके बावजूद पुलिस महकमा घटना के खोजबीन में नाकाम साबित नजर आ रहा है जिसका ताजा उदाहरण वर्तमान में हो रहे चोरी से लगाया जा सकता है। इसके पूर्व में भी गांव के तीन स्थानों में ऐसे ही एक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे गॉंव में एक महिला के सुने मकान से सोने के गहनों की चोरी व दुकानों में चोरी हो चुका है जिसका आजतक कार्यवाही का पता नही चल पाया है। जो कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न उठ रहे है।

अटल आवास बना शराबियों का हब

हाऊसिंग बोर्ड में इस प्रकार के चोरी की वारदात पर रहवासियों का कहना है हाउसिंग बोर्ड में असामाजिक तत्वों व शराबियों का आवागमन में इजाफा होने से कॉलोनी वासियों के जीना मुहाल हो गया है, लोगो ने बताया कि देर रात तक कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा देर शाम तक देखा जाता है साथ ही कॉलोनी के निकट शासकीय शराब दुकान संचालित होने से व कॉलोनी में पर्याप्त बॉउंड्रीवाल नही होने के कारण कई दफा शराबी तत्व दीवाल फांद कर हो हल्ला किया जाता है जिससे यंहा का शांति मौहोल भंग होते जा रहा है। वंही पर्याप्त चौकीदारी के अभाव में यह सिलसिला बढ़ते जा रहा है जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।

गांव ने असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों में इजाफा- गांव की क्षवि धूमिल

क्षेत्र में लगातार असामाजिक गतिविधियों जिसमे जुआ सट्टा, नशाखोरी में बढ़ोतरी होने से चोरी के वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अंचल में इन दिनों जमकर नशाखोरी व जुआ सट्टा का खेल में काफी बढ़ते जा रहे जिसमे नाबालिक सहित युवा वर्ग की संलिप्तता देखने को मिल रहा है। जिससे चोरी के वारदातों में बढ़ोतरी का कयास लगाया जा सकता है।

पुलिस महकमा की निष्क्रियता से अराजकता में वृध्दि

पेट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति- ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर्याप्त पेट्रोलिंग नही करने से आसामाजिक तत्वों को देर रात तक गांव के चौक चौराहों में सक्रियता बढ़ते जा रहा है । इन असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात तक जमकर शराबखोरी करते देखा जा सकता है ,वंही अपर्याप्त पेट्रोलिंग से आपराधिक तत्वों के द्वारा मारपीट गालीगलौच जैसे असामाजिक गतिविधियों में इजाफा होते जा रहा है। बता दे कि ग्रामीणों ने पर्याप्त पेट्रोलिंग नही होने की समस्या पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन ग्रामीणों की समस्या को विभाग द्वारा तरजीह न देते हुए मागों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। जिसका मुख्य कारण यह भी है। विभाग को ग्रामीणों के मागों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलिंग में तेजी लाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button