जिले के विकासखंड नरसिंहगढ़, सारंगपुर एवं जीरापुर के खंड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने कलेक्टर ने निर्देशित किया गया।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा विगत बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में जिले के प्रसव केंद्रों की क्रियाशीलता और उसके विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिसमें कई प्रसव केन्द्रों की उपलब्धि शून्य पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा ने बताया कि बैठक में कलेक्टर द्वारा विकासखंड राजगढ़/खुजनेर अंतर्गत सीबीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार मित्तल को प्रसव केंद्र अक्रियाशील होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बीपीएम खुजनेर श्री रवि पिपलोटिया को प्रसव केंद्र अक्रियाशील होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रसव केंद्र पिपलोदी की एएनएम सुशीला विजयवर्गीय एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु एवं सीएचओ श्रीमती इंदिरा डामोर का 07 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित है। प्रसव केंद्र करेड़ी अक्रियाशील होने पर पदस्थ नर्सिंग ऑफीसर लता मेहरा एवं एएनएम श्रीमती कल्पना प्रजापति का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। प्रसव केंद्र करनवास अक्रियाशील होने पर पदस्थ मेडिकल ऑफीसर डॉ. दीपेश धाकड़, नर्सिंग ऑफीसर पूजा यादव एवं नर्सिंग ऑफीसर संजय वर्मा का 07 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है। प्रसव केंद्र कालीपीठ अक्रियाशील होने पर मेडिकल ऑफीसर डॉ. दीपेश गुप्ता एवं नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती किरण पिपलोटिया का 07 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
विकासखंड नरसिंहगढ़ अंतर्गत सीबीएमओ डॉ. आर.के. अहिरवार एवं बीपीएम श्री राजेश यादव को प्रसव केंद्र कोटरीकला और मंडावर अक्रियाशील होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रसव केंद्र कोटरीकला के अक्रियाशील होने पर एएनएम अनीता मांझी की एक वेतन वृद्धि रोकने तथा सीएचओ श्रीमती मोनिका पुष्पद का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। प्रसव केंद्र मंडावर के अक्रियाशील होने पर एएनएम कुमारी रोमा पांडेय की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं सीएचओ राजश्री भूटांगे का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विकासखंड सारंगपुर अंतर्गत प्रसव केंद्र उदनखेड़ी एवं धामन्दा के अक्रियाशील होने के कारण सीबीएमओ डॉ. धनजीत बड़ोदिया एवं बीपीएम जगदीश दांगी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रसव केंद्र उदनखेड़ी के अक्रियाशील होने पर नर्सिंग ऑफीसर सुलोचना धुर्वे का 07 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित है। प्रसव केंद्र धामन्दा के अक्रियाशील होने पर नर्सिंग ऑफीसर रागिनी नागर का 07 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विकासखंड ब्यावरा अंतर्गत प्रसव केंद्र अक्रियाशील पाए जाने पर सीबीएमओ डॉ. एस. जलालुद्दीन को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रायवेट सोनोग्राफी सेंटरों में मरीजों को भेजने की वजह से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रसव केंद्र गिदौरमीना की सीएचओ सीमा नरवरे का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। विकासखंड खिलचीपुर अंतर्गत सीबीएमओ डॉ. के.एन. भिलवारे एवं बीपीएम खिलचीपुर को प्रसव केंद्र पपड़ेल एवं ब्यावराकलां के अक्रियाशील होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान माह अप्रैल में टीकाकरण कार्यकम की उपलब्धि लक्ष्य अनुरूप न होने पर विकासखंड नरसिंहगढ़, सारंगपुर एवं जीरापुर के खंड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया। जिले एवं विकासखंड के लेखा प्रबंधकों द्वारा जिन कर्मचारियों का वेतन काटा जाना प्रस्तावित है एवं वेतन काटने की कार्यवाही किये जाने पर उसके प्रमाणीकरण हेतु उक्त कर्मचारियों के बैंक खातों / सेलरी पर्ची की जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।