देशमध्यप्रदेश

IPS Transfer: आधी रात को 30 IPS अधिकारियों के तबादले

vallabh bhavan bhopal ias transfer

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार आधी रात को भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सर्जरी में डीसीपी भोपाल रियाज इकबाल को एसएसपी रेडियो भोपाल के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है, राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 30 आईपीएस अधिकारी के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे।

एसपी रीवा विवेक सिंह को डीसीपी जोन 2 भोपाल, कमांडेंट 23 एसएएफ शैलेन्द्र सिंह चौहान को एसपी रीवा, कमांडेंट 23वीं एसएएफ कुमार प्रतीक को डीसीपी भोपाल, कमांडेंट 14वीं एसएएफ शिवदयाल को एसपी झाबुआ, कमांडेंट 5वीं एसएएफ रघुवंश कुमार सिंह को एसपी अलीराजपुर, एसपी भोपाल ग्रामीण प्रमोद कुमार सिन्हा को कमांडेंट 23वीं एसएएफ बनाया गया है।

एआईजी विजय भगवानी को एसपी उमरिया, एसपी बैतूल निश्चल झारिया को कमांडेंट 5वीं एसएएफ, एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी को एसपी सीधी बनाया गया है।

एसपी नर्मदापुरम गुरकरन सिंह को कमांडेंट 24वीं एसएएफ, एसपी पन्ना साई कृष्णा थोटा को एसपी नर्मदापुरम, एसपी सतना आशुतोष को डीसीपी भोपाल, डीसीपी हंसराज सिंह को एसपी सतना, एसपी उमरिया नवोदिता नायडू को एसपी पन्ना बनाया गया है।

एसपी श्योपुर वीरेंद्र जैन को एसपी बैतूल, एआईजी संजीव कुमार सिन्हा को कमांडेंट 14वीं एसएएफ, एआईजी रामशरण प्रजापति को एसपी भोपाल ग्रामीण, एसपी झाबुआ पदम विलोचन शुक्ला को एसपी रेल इंदौर, एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास को डीसीपी इंदौर, एसपी मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल को एसपी श्योपुर बनाया गया है।

डीसीपी भोपाल संजय कुमार अग्रवाल को एआईजी पुलिस अकादमी भोरी भोपाल, कमांडेंट 36वीं एसएएफ अवधेश प्रताप सिंह को एसपी मैहर, एसपी सीधी रवींद्र वर्मा को एसपी खरगोन, एसपी हरदा अभिनव चौकसे को डीसीपी भोपाल बनाया गया है।

डीसीपी भोपाल शशांक को एसपी हरदा, एएसपी छंदवाड़ा आयुष गुप्ता को एएसपी जबलपुर और एएसपी छतरपुर विदिता डागर को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp