देशमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश

आठ डीआईजी और दो एसपी का तबादला

vallabh bhavan bhopal ias transfer

भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार को आठ रेंजों में 18 डीआईजी रैंक के अधिकारियों और दो एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया। एआईजी मयंक अवस्थी और राजीव कुमार मिश्रा को क्रमशः धार और अशोकनगर जिलों का पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है।

डीआईजी रैंक के अधिकारियों के तबादलों की लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में पांच डीआईजी रैंक के अधिकारी एसपी के पद पर कार्यरत थे। डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी, डीआईजी बालाघाट रेंज मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग में डीआईजी, डीआईजी सागर सुनील कुमार पांडे को डीआईजी भोपाल, डीआईजी भोपाल ग्रामीण ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र भोपाल बनाया गया है।

डीआईजी रतलाम मनोज कुमार सिंह को लोकायुक्त संगठन भोपाल में डीआईजी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीटीआरआई इंदौर, डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला को एडीसीपी भोपाल बनाया गया है।

डीआईजी इंदौर ग्रामीण निमिष अग्रवाल को डीआईजी रतलाम, डीआईजी छिंदवाड़ा डी. कल्याण चक्रवर्ती को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, एडीसीपी भोपाल पंकज श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल। डीआईजी-पीआरटीएस राजेश कुमार सिंह को एडीसीपी इंदौर।

डीआईजी एससीआरबी हेमंत चौहान को डीआईजी रीवा, डीआईजी एवं एसएसपी रेडियो विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर, डीआईजी एवं एसपी अशोकनगर विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, डीआईजी एवं एसपी धार मनोज कुमार सिंह को डीआईजी ग्रामीण इंदौर।

डीआईजी रीवा राजेश सिंह को डीआईजी ग्रामीण भोपाल, डीआईजी एवं कमांडेंट 32 एसएएफ उज्जैन शशिंद्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज।

2010 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर तैनाती

2010 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों में से पांच, जिन्हें इस साल की शुरुआत में डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया था, को अब नई तैनाती मिली है।

पिछले साल के अंत में 2010 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया था। इनमें विजय खत्री एसएसपी रेडियो भोपाल, मनोज कुमार सिंह एसपी धार, विनीत कुमार जैन एसपी अशोकनगर और राकेश कुमार सिंह कमांडेंट एसआईएसएफ शामिल थे।

हालांकि, पदोन्नति के बाद उनके पदस्थापन आदेश जारी नहीं किए गए। इसी वर्ष मार्च में, 2010 बैच के राजेश सिंह चंदेल को कमांडेंट, 23वीं बटालियन भोपाल से डीआईजी, रीवा के पद पर पदोन्नत किया गया था। 30 अप्रैल को, 32वीं एसएएफ, उज्जैन के कमांडेंट शशिंद्र चौहान को भी डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन उन्हें नई पदस्थापना नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp