Breaking News
रैगांव विधानसभा” के ग्राम रेरुआ कला के पास कार और ऑटो की भीषण भिड़ंत की घटना देखकर अत्यंत पीड़ा हुई।
“रैगांव विधानसभा” के ग्राम रेरुआ कला के पास कार और ऑटो की भीषण भिड़ंत की घटना देखकर अत्यंत पीड़ा हुई।
वहीं से गुजरते समय हादसे को देखकर तुरंत रुककर घायलों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई और उन्हें अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था कराई। साथ ही सिविल सर्जन को सूचना देकर सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए।
ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों और अपने घर लौटें।