बोडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 वर्ष से फरार ₹10,000 के इनामी उद्घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता
राजगढ़ जिले में *पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS)* द्वारा फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे* के निर्देशन तथा *एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी बोडा उप निरीक्षक देवेन्द्र राजपूत* के नेतृत्व में थाना बोडा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
थाना बोडा पुलिस द्वारा ग्राम गुलखेडी के 5 वर्ष से फरार ₹10,000 के इनामी उद्घोषित आरोपीगण —
1️⃣ सारिका पति आनंद सिसोदिया, उम्र 35 वर्ष
2️⃣ आनंद पिता मेहरबान सिंह सिसोदिया, जाति सासी, उम्र 38 वर्ष,
दोनों निवासी ग्राम गुलखेडी — को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त आरोपी थाना बोडा के अपराध क्रमांक 225/2020, धारा 363, 370, 420, 120-बी, 34 भा.दं.वि. एवं इजाफा धारा 467, 468, 471 भा.दं.वि., 79, 83(2), 84, 75 जेजे एक्ट में वांछित थे तथा घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।
उनकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा *₹5000-₹5000 का इनाम उद्घोषित* किया गया था।
दिनांक 09.10.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर गुलखेडी जोड़ पर दबिश दी गई, जहां से दोनों उद्घोषित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।