Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर सम्भाग अंतर्गत चलाया जा रहा अमृत संवाद कार्यक्रम..कार्यक्रम में ADRM बजरंग अग्रवाल ने भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुँच कर आम यात्रियों से संवाद कर बेहतर रेल सेवाओ को लेकर लिए सुझाव,,

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर सम्भाग अंतर्गत चलाया जा रहा अमृत संवाद कार्यक्रम..कार्यक्रम में ADRM बजरंग अग्रवाल ने भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुँच कर आम यात्रियों से संवाद कर बेहतर रेल सेवाओ को लेकर लिए सुझाव,,

रूपेश वर्मा भाटापारा । अमृत संवाद कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियो को बेहतर रेल सुविधा मिल सके उसे लेकर उनसे सीधा संवाद कर जरूरी सुझाव लिए जा रहे है।इसी क्रम में रायपुर रेल सम्भाग के adrm बजरंग अग्रवाल भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुचे और सर्वप्रथम स्टेशन का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए।वही स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में मौजूद यात्रियों,व्यापारियों एव आम जनों से सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों एव सुझाव को सुना।यात्रियों व नगर वाशियो ने टिकट काउंटर में ऑनलाइन पेमेंट सुविधा के साथ ऑफ लाइन सुविधा देने,स्टेशन के सामने की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने,अंडर ब्रिज में पानी रिसाव को दूर करने सहित विभिन्न ट्रेनों को स्टॉपेज की मांग की।उक्त कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में adrm बजरंग अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के स्वछता अभियान अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन में जो आवश्यक सुविधाये होने चाहिए उसे लेकर आम लोगो से रेलवे सुविधाओ को लेकर सीधा संवाद कर परेशानियों को जाना एव जरूरी सुझाव लिए गया जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा साथ ही रेल स्टॉपेज को लेकर प्रयास किये जायेगें।

 अग्रवाल ADRM रायपुर सम्भाग 

 अमरजीत सलूजा ,नगरवासी 

 मुकेश थारानी नगरवासी 

Related Articles

Back to top button