बाइक रैली निकाल गुर्जर समाज ने मनाई सम्राट मिहिर भोज जयंती
राजगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले पीपलोदी रामपुरिया तलवाड़ा बलबहादुरपुरा छायन माथनिया केलघता तुलसीपुरा सहित आसपास के ग्रामीणों के द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष में बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली तलवाड़ा गांव काला जी महाराज के मंदिर से प्रारंभ हुई जो की रामपुरिया केलघता मथानिया पीपलोदी होते हुए खामखेड़ा जोड़ पहुंची जहां पर आसपास के ग्रामीणों सहित गुर्जर आसपास की पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सरपंच व राजनीतिक पार्टी के जन्म प्रतिनिधि गन भी इस अवसर पर उपस्थित हुए एवं सम्राट मिहिर भोज चौराहे पर लगे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं समाज को उनके पद चरणों पर चने की जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज जनों से अपील की इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के युवा सहित सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के जनप्रतिनिधि का प्रमुख रूप से उपस्थित थे