स्वास्थ परीक्षण शिविर के अंतर्गत 200 से अधिक लोगों का ब्लड, बीपी और शुगर की जांच की गई
शिविर में 43 यूनिट रक्त किया गया दान
दादा के दशाकर्म की रस्म पर पोतों ने कराया 43 रक्तदान शिविर
– रक्तदान और स्वास्थ परीक्षण शिविर लगा कर पोतों और परिजनों ने पेश की मिसाल
राजगढ़ जिले के जीरापुर ब्लॉक के ब्राह्मणगांव में एक बुजुर्ग की दशाकर्म की रस्म पर पोतों और परिवारजन ने समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की। अपने दादा की स्मृति में सचिन एवं अरविंद दांगी आदि ने रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को परंपराओं के साथ समाज कार्यों को जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के बल्ड बैंक की मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन में आए स्वास्थ्य स्टाफ ने 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्वास्थ परीक्षण शिविर के अंतर्गत 200 से अधिक लोगों का ब्लड, बीपी और शुगर की जांच भी की गई।
गुरुवार को जीरापुर ब्लॉक के ब्राह्मण गांव के शंकर मन्दिर परिसर में बुजुर्ग रोडमल दांगी की स्मृति में दशाकर्म का अनुष्ठान आयोजित किया गया था। इसमें आसपास के गांव सहित अन्य स्थानों से करीब 7 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे।
कुछ अच्छा करने की सोच में कराया रक्तदान –
सचिन दांगी ने बताया कि उनके दादा एक समाजसेवी और सतत रामायणपाठी थे। उनके मृदु स्वभाव के कारण लोग उनकी बड़ा सम्मान करते थे। अत: हमने परंपरागत दशा कर्म के साथ ही दादा जी की सोच के अनुरूप कुछ अच्छा कार्य करने की सोच के साथ यह शिविर आयोजित किया।
: विधायक ने किया उद्घाटन –
शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी ने किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को अपने बुजुर्गों की स्मृति में उनकी आत्म शांति के लिए ऐसे पुण्य काम करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह और दांगी समाज प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रवि दांगी, पूर्व विधायक राम प्रसाद दांगी आदि भी उपस्थित रहे।