Breaking News

थाना खिलचीपुर पुलिस को नातरा झगडा प्रथा के अपराध में 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (भा.पु.से.) द्वारा नातरा झगडा प्रथा के अपराध की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री के.एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री धर्मवीर सिंह नागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी. उमा शंकर मुकाती की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए नातरा झगडा प्रथा के तहत रूपयों की मांग कर नुकसान करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

*घटना का विवरण* – दिनांक 30.08.25 को फरियादी विजयसिंह पिता गोपीलाल दांगी उम्र 53 साल निवासी ग्राम कुवाखेडा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ ने थाने उपस्थित आकर एक टाईपशुदा आवेदन पेश किया जिसमें आरोपियों द्वारा फरियादी के फलदार संतरे के 140 पेड़ काटकर फरियादी को लगभग 08 लाख रूपये का नुकसान होना लेख किया गया व आरोपियों द्वारा चिट्ठी डालकर झगडे के 15 लाख रूपये की मांग की गई जिस पर से थाना खिलचीपुर में अपराध 343/25 धारा 308(2), 324(5), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।
👮 *पुलिस कार्रवाई*- अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना खिलचीपुर पुलिस द्वारा तत्परता से आरोपियों की तलाश शुरू की गई । पुलिस के लगातार कठिन परिश्रम उपरांत प्रकरण के आरोपी 1. हेमराज पिता मोतीलाल दांगी उम्र 40 साल, 2. हजारीलाल पिता मोतीलाल दांगी उम्र 57 साल, 3. अमृतलाल पिता हजारीलाल दांगी उम्र 25 साल, 4. सुजानसिंह पिता हजारीलाल दांगी उम्र 28 साल सर्व निवासी ग्राम महाराजपुरा थाना जीरापुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया बाद माननीय न्यायालय से आरोपीयों का जेल वारंट बनने पर जिला जेल दाखिल किया गया ।

👥 *पुलिस टीम की भूमिका* – थाना प्रभारी निरी. उमा शंकर मुकाती, प्रआर. 231 दिलीप निगम, प्रआर.490 जयसिंह मीणा, प्रआर. 280 कृष्णचंद्र तिवारी, आर.846 राजीव गुर्जर, आर.828 खेमसिंह थाना खिलचीपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

*निष्कर्ष*
थाना खिलचीपुर पुलिस द्वारा नातरा-झगड़ा प्रकरण में की गई त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राजगढ़ पुलिस आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।
आमजन से अपील*
राजगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि “नातरा-झगड़ा” जैसी कुप्रथाओं का सामाजिक स्तर पर विरोध करें और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना/डायल 100/112 पर दें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र व कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp