*स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: CMHO ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
राजगढ़, गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
निरीक्षण के दौरान डॉ. पटेल ने भर्ती मरीजों से उनके उपचार और देखभाल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क हैं और किसी भी कर्मचारी को किसी भी सेवा के लिए कोई भी राशि नहीं दी जानी चाहिए। यदि कोई कर्मचारी पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत तुरंत उच्च अधिकारियों से की जा सकती है।
*टीकाकरण और पंजीयन में मिली खामियां*
निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी वार्ड में पहुंचीं सीएमएचओ ने एक-एक मरीज की केस शीट देखी और उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। डीपीएम शिखा सरावगी ने महिलाओं के टीकाकरण कार्ड में पाई गई कमियों पर संबंधित कर्मचारी को तुरंत बुलाया। इसके अलावा, एक गर्भवती महिला का आठ महीने तक पंजीयन नहीं होने पर संबंधित आशा कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश* सीएमएचओ डॉ. पटेल ने सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल को अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मरीजों के साथ मधुर और सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। डॉ. पटेल ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ भावनात्मक सहयोग भी मिलना चाहिए। यह निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर आरएमओ डॉ अमित कोहली, डॉ मनीषा मित्तल और स्वास्थ कर्मचारी मौजूद थे।
*खबर के साथ फोटो,* राजगढ़ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों से चर्चा करते हुए सीएमएचओ और प्रोग्राम ऑफिसर्स।