बोडा में हुई लूट का किया पर्दाफाश, 04 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट व चोरी का माल किया बरामद ।
राजगढ़ जिले में लूट, डकैती, नकबजनी व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान अमित तोलानी (IPS) एवं अति. पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के निर्देशन में व एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री उपेन्द्रसिह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा उनि. धर्मेन्द्र के नेतृत्व में थाना बोडा पुलिस द्वारा पीपल्या बीरम शराब ठेका पर हुई लूट का खुलासा कर 04 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है।
विदित हो कि दिनांक 19.07.25 जुलाई 2025 की दरमियानी रात को पीपल्या बीरम शासकीय शराब ठेके पर राहुल सांसी व कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा दुकान में घुसकर 09 पेटी शराब व एक बीबो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 35000/- रुपये की लूट कर सेल्समेन के साथ मारपीट की व शराब दुकान में तोङफोट कर नुकसान किया । मामले में विवेचना के दौरान तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
पीपल्या बीरम ठेका के सेल्समेन फरियादी राहुल मीणा की रिपोर्ट पर थाना बोड़ा में अपराध क्रं. 221/25 धारा 296,115(2),309(6),324 (4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर राहुल सांसी व अज्ञात लुटेरों की तलाश प्रारंभ की गई। दिनांक 20.07.25 को आरोपी राहुल सांसी निवासी हुलखेडी के घर पर दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी राहुल सांसी का मेमो धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का मेमो लेख किया गया जिसने अपने मेमो में बताया कि दिनांक 19.07.25 की रात्रि को अपने साथियो गिरिस उर्फ क्रिस पिता विजेन्द्र सांसी उम्र 24 साल,काला उर्फ अर्जुन पिता नसरुद्दीन सांसी उम्र 19 साल,अर्जुन उर्फ कटारा पिता भगवानसिंह सांसी उम्र 25 साल सर्व निवासी ग्राम हुलखेडी के साथ योजना बनाकर शासकीय शराब ठेके के मुनीम राहुल मीणा के साथ गाली गलोच कर मारपीट कर ठेके पर तोङफोङ की व ठेके से शराब की पेटियां व मोबाईल लूट कर भाग गये थे, बाद सभी सामान को हमने आपस में बाट लिया था, बाद आरोपी के बताये मेमो अनुसार आरोपी –
1. गिरिस उर्फ क्रिस पिता विजेन्द्र सांसी उम्र 24 साल
2. काला उर्फ अर्जुन पिता नसरुद्दीन सांसी उम्र 19 साल
3. अर्जुन उर्फ कटारा पिता भगवानसिंह सांसी उम्र 25 साल सर्व निवासी ग्राम हुलखेडी के घर पर दविश दी गई तीनो आरोपीयान घर पर उपस्थित मिले जिन्हे समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल मशरुका 08 पेटी शराब व एक बीबो कंपनी का मोवाईल कीमती 33000/- रुपये का जप्त किया गया व घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटर सायकल व एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल कीमत 100000/- रुपये की जप्त की गई ।