Breaking News

सुनिता दीदी ने बैंक से जोड़कर समूह को किया सशक्त


*राजगढ़ 0

जिले के विकासखण्ड नरसिंहगढ के ग्राम मानुपरादेव की सुनिता बताती है कि स्व- सहायता समूह को ग्रामीण आजीविका मिशन से एक लाख 50 हजार रूपये प्राप्त हुए थे।जिसके बाद समूह को बैंक से जोडा गया।
सुनिता बताती है कि पहले बैंक द्वारा ऋण लेकर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। समूह की अन्य महिलाओं द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। कुछ दीदियाॅ आटा चक्की लोडिंग वाहन आदि कार्य कर रही है।
वर्तमान में पूजा समूह को म.प्र. ग्रामीण बैक से 9.50 लाख रुपए का ऋण मिल चुका है। साथ ही एचडीएफसी बैंक से 9.50 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर चुके है। पूजा समूह द्वारा कुल 19 लाख रुपए का ऋण लेकर समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका गतिविधि की जा रही है।
समूह द्वारा ऋण राशि की नियमित रूप से वापसी की जा रही है। साथ ही महिलाओं के आर्थिक स्तर में वृद्धि हो रही है। अब बैंक स्वयं समूह को बडा ऋण देने की योजना बना रहे है।
समूह सदस्यों की लगन एवं ऋण वापसी की जवाबदारी से समूह प्रगति की ओर है। समूह ने भविष्य में जैविक खेती को बढावा एवं सब्जी उत्पादन को व्यवासायिक स्तर पर ले जाने का प्लान बनाया है। ग्राम के अन्य समूह भी मिशन एवं बैंक से जूडकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है।
समूह की अध्यक्ष श्रीमति सुनिता द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp