Breaking News
बच्चे को स्कूल छोड़ने गयी, रोड ना होने के कारण महिला की गिरकर हुई मौत

शहडोल/बुढ़बा
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले विधानसभा क्षेत्र ब्योहारी अंतर्गत गांव बुढ़वा धरी नं 2 से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।
ग्रामीणों ने बताया यहां रोड न होने के कारण गिरकर महिला की मौत हो गई।
सुनीता साकेत पति मनोहर साकेत आपने बच्चे को सुवह 10 बजे करीव स्कूल पहुँचाने जा रही थी वही रोड न होने के कारण सुनीता साकेत फीसलकर
गिरी और थोड़ी देर ही उसकी मौत हो गई l
इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना की खबर ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है।
लोगों में गहरा दुःख और पीड़ा व्याप्त है! ग्रामीणों ने बताया की हमने पहले भी कई वार सरपंच रामकुमार पाण्डेय और सचिव को ज्ञापन सौपा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ ध्यान नहीं दिए, अब ग्रामीणों का कहना है कि इसकी निष्पक्ष कार्यवाही हो अगर नहीं हुआ तो हम शीघ्र उग्र आंदोलन करेंगे!