Breaking News

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया श्री देवनारायण भगवान के जन्म उत्सव के उपलक्ष में गुर्जर समाज द्वारा निकाले गये पथ संचलन स्वागत।

राजगढ़ ।
गुर्जर समाज द्वारा आज रामगढ़ में श्री भगवान देवनारायण जी के छठे भव्य पथ संचलन का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर में धार्मिक माहौल और उत्साह देखते ही बनता था।


कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी अरनिया के नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में पधारे सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर अनेक समाज बंधु, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वागत में विशेष रूप से शामिल रहे –
सरदार ठा.भगवत सिंह, सरपंच साब रानू बना रामगढ़, डॉ. सुरेन्द्र सिंह अरनिया, तंवर सिंह, शिवराज सिंह, प्रेम सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजीक सिंह, गजेन्द्र सिंह, ऐलकार सिंह, ईश्वर सिंह, प्रवीण सिंह, राजवर्धन सिंह तथा वीरेन्द्र सिंह सहित अनेक अन्य गणमान्यजन।

रामगढ़ नगर में पहली बार इस स्तर का धार्मिक पथ संचलन आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान देवनारायण जी के प्रति आस्था और श्रद्धा व्यक्त की। गुर्जर समाज द्वारा बताया गया कि ऐसे आयोजन समाज को संगठित करते हैं और युवाओं को अपनी परंपराओं व संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और श्री भगवान देवनारायण जी से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp