Breaking Newsजुर्मदुनियादेशव्यापार

आतंक को बढ़ावा देने वालों पर लगे प्रतिबंध: सीतारमण

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के उपर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। पाकिस्तानी एयरलाइंस और सिंधु जल समझौता रोकने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कमर तोड़ने की तैयारी में भारत जुट गया है। भारत एशियाई विकास बैंक (ADB) को पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने से रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर रहा है।

एशियाई विकास बैंक एडीबी से भारत ने कहा, “आतंकवाद को बढ़ावा देनें वालों की फंडिंग पर रोक लगाएं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी प्रमुख से बैठक में यह मुद्दा उठाया है। बता दें कि वित्त मंत्री ADB की 58वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली के मिलान पहुंची हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक बैठक के दौरान सीधे ADB अध्यक्ष के साथ इस मामले को उठाया है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने अपने इटालियन समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और कई यूरोपीय देशों के साथ बातचीत कर रही हैं।

पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में डालने की तैयारी

भारत पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ग्रे सूची में शामिल करने के लिए भी दबाव डाल रहा है। साथ ही इस्लामाबाद को बहुपक्षीय वित्तपोषण प्रवाह की समीक्षा करने का आह्वान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp