जिला मुख्यालय राजगढ़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।*
बैठक की अध्यक्षता आशुतोष राय (IPS) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अजाक) द्वारा की गई। बैठक में अभय सिंह (IPS) पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल, ओ.पी. त्रिपाठी (IPS) उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
राजगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता आशुतोष राय (IPS) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अजाक) द्वारा की गई। बैठक में अभय सिंह (IPS) पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल, ओ.पी. त्रिपाठी (IPS) उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित अपराधों की विवेचना, त्वरित कार्रवाई, राहत प्रकरण एवं प्रभावी निस्तारण हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय दिलाने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा समाज में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा यह निर्देश दिए गए कि* –
अनुसूचित जाति/जनजाति संबंधी प्रकरणों की विवेचना पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता से की जाए।
पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित राहत एवं आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
ऐसे प्रकरणों की निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा निरंतर की जाए।
प्रत्येक थाने में इस श्रेणी के मामलों की प्राथमिकता से समीक्षा की जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की तथा अब तक की गई कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन दिया।
अंत में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में कानून सम्मत, त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित वर्ग में न्याय और विश्वास की भावना सुदृढ़ हो तथा समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे ।