Breaking News

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ढाबाडीह में बनाया गया विलेज एक्शन प्लान

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ढाबाडीह में बनाया गया विलेज एक्शन प्लान

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढाबाडीह में ग्राम विजन एक्शन प्लान तैयार किया गया। जिसमें ग्रामीणों से ग्राम पंचायत की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और ग्रामवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं को विलेज एक्शन प्लान में सम्मिलित किया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत ढाबाडीह में आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 85 प्रतिशत है। आदि कर्मयोगी अभियान कार्यक्रम के तहत विलेज विजन प्लान तैयार करने के दौरान विशेष रूप से आदिम जाति मंत्रालय नई दिल्ली से प्रतिनिधि के रूप में विजय लक्ष्मी तारा एवं सहायक आयुक्त बलौदाबाजार सूरज मानिकपुरी उपस्थित थे। ट्रांसिट वॉक के माध्यम से गांव का भ्रमण किया गया भ्रमण करने के उपरांत ग्राम पंचायत प्रांगण में एकत्र होकर सभी के सहयोग से तैयार किया गया विलेज विजन प्लान को आपसी सहमति और ग्रामीणों से चर्चाकर दर्ज किया गया कि आने वाले 2030 तक गांव में किन किन संसाधनों सुविधाओं की आवश्यकता है। जिस पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पानी की समस्या है जिसका निराकरण बहुत आवश्यक है। पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विलेज एक्शन प्लान में सम्मिलित किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से आदिम जाति मंत्रालय भारत सरकार की प्रतिनिधि के रूप में विजयलक्ष्मी तारा सहायक आयुक्त बलौदाबाजार सूरज मानिकपुरी के अलावा जिला मास्टर ट्रेनर अमित वर्मा छात्रावास अधीक्षक युगल किशोर सहायक विकास विस्तार अधिकारी नीरज गोंड महिला पर्यवेक्षक हीरामती लहरें सहित सरपंच पंच मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button