भावांतर योजना का किया जाए प्रभावी प्रचार-प्रसार, सभी किसानों का काराए जाए पंजीयन। , कलेक्टर समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ़ जिले के सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी भावांतर योजना में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों के पंजीयन बढ़ाए, ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिल सके। प्रत्येक सोयाबीन उत्पादक किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी मिल सकें। यह निर्देश कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।
उन्होंने सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि क्राप कटिंग कि रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। सभी तहसीलदार, पटवारी सुनिश्चित करें कि कही भी नरवाई नहीं जलें, जलाने पर जूर्माना अधिरोपित करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें। आद्यतन शिकायतकर्ताओं को चिन्हिंत कर सूची लोक सेवा प्रबंधक को दें। ई-ऑफिस में सभी जिला अधिकारी ई-फाईलों का मूवमेंट बड़ाए। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संबल योजना व कर्मकार मण्डल के प्रकरणों का निराकरण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गडवाले, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।