राजगढ़ ने मारी बाज़ी, जीते 24 स्वर्ण पदक प्रांत स्तरीय कराते एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन
राजगढ़,सरस्वती विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय, हेडगेवार कॉलोनी, राजगढ़ में दिनांक 22–23 अगस्त को 2 दिवसीय प्रांत स्तरीय कराते एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शिवपुरी, भोपाल, नर्मदापुरम और राजगढ़ विभागों से आए 110 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर विभाग समन्वयक श्री गुरुचरण जी गौर एवं विद्यालय प्राचार्य श्री महेंद्र सोलंकी ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
राजगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और सभी का गौरव बढ़ाया।
कराते में अक्षय शर्मा एवं ताइक्वांडो रविन्द्र के टीम ने निर्णायको के रूप मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल शिक्षक अंकित विश्वकर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो विदिशा में 28–30 अगस्ता को आयोजित होगी। इसमें चयनित खिलाड़ी मध्यभारत प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे।