Breaking News

नेपाल के लिए रानी कमलापति-इटारसी होकर रेल रेस्टोरेन्ट के साथ भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन जाएगी

भोपाल 01 सितम्बर। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 04.10.2025 को नागपुर शहर से “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, *रानी कमलापति, इटारसी,* नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना रेलवे स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं काठमांडू के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 63,850/-* प्रति व्यक्ति (3AC – कम्फर्ट श्रेणी), रु. 75,230/-* प्रति व्यक्ति (2AC – डीलक्स श्रेणी), रु. 91,160/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – केबिन) एवं 99,125/- प्रति व्यक्ति (1AC – सुपीरियर श्रेणी – कूपे) का खर्च उठाना होगा। (*डबल ऑक्यूपेंसी)

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन के विशेष रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, (एसी I और एसी II के यात्रियों को भोजन ट्रेन के रेस्टोरेंट में परोसा जाएगा एवं एसी III श्रेणी के यात्रियों को भोजन संबंधित बर्थ पर ही परोसा जाएगा) सड़क परिवहन हेतु गुणवत्तायुक्‍त एसी बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते है:
9321901862, 8287931711, 9321901832, 7021092912

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp