कसडोल से सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत,स्वास्थ्य टीम घर -घर जाकर करेगी सर्वें
सीएमएचओ ने नेत्र रोग सर्वें टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
कसडोल से सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत,स्वास्थ्य टीम घर -घर जाकर करेगी सर्वें
सीएमएचओ ने नेत्र रोग सर्वें टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर 2025/ जिले में इस वर्ष संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड कसडोल को चुना गया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी विकासखंड की 2 लाख 85 हज़ार जनसंख्या का घर-घर सर्वे कर नेत्र रोगों की पहचान करेंगे। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने कसडोल में सर्वे टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के अन्य चार विकासखंडों में पहले ही सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम संपादित किया जा चुका है ऐसे में शेष कसडोल में इस बार किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र सुरक्षा बाबत घर-घर सर्वे के माध्यम से लोगों के नेत्र स्वास्थ्य की जाँच होगी । सर्वे में 8 सेक्टर,43 उपस्वास्थ्य केंद्र और 239 गांवों को कवर किया जाएगा। इसमें दृष्टिहीनता, मोतियाबिंद, कांचियाबिंद,दृष्टिदोष,रेटिनोपैथी,स्वास्थ्य शिक्षा ,नेत्रदान जैसी प्रमुख गतिविधियां किया जाएगा। सर्वे में सर्वप्रथम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक घरों में जाकर इस बारे में पता लगाएंगे ,चिन्हित व्यक्ति का विवरण पश्चात नेत्र सहायक अधिकारी को दिया जाएगा जो उक्त मरीजों का पुनः परीक्षण करेंगे। किसी प्रकार की सर्जरी की जरूरत होने पर उसकी व्यवस्था भी की जाएगी। मरीजों को चश्मा भी वितरित किया जाएगा।




