Breaking News

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

राजगढ़
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सारंगपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण, जल और मृदा बचाने का संदेश दिया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और भारतीय संस्कृति में ‘माँ’ के प्रति निहित श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। यदि यह संकल्प जन–जन का मंत्र बन जाए, तो पर्यावरण संरक्षण का सपना अवश्य साकार होगा।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा तैयार “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” शीर्षक संकल्प पत्र का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और उसके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम में लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे श्री लक्ष्मीनारायण को सम्मानित किया गया।

पौधारोपण के साथ छात्रों ने भी “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में हरियाली और उत्साह का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp