Breaking News

हिट एंड रन केस- कार चालक ओर दो युवकों को 112 वाहन से घटना स्थल से थाने लाई थी पुलिस, छोड़ भी दिया

घटना को एक सप्ताह बीता, अब अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

वायरल वीडियो में भाजपा नेता के बेटे ने कबूला था एक्सीडेंट

संदेह के दायरे में पुलिस की कार्यप्रणाली, लग रहे आरोपी को बचाने के आरोप

प्रदेश का गौरव, सीहोर। नगर के सेकड़ाखेड़ी मार्ग पर हुए हिट एंड रन केस जिसमें मॉर्निंग वॉक कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया था और इस एक्सीडेंट में जरीफ खान की मौत हो गई थी। जबकि धर्मेश नामक युवक गंभीर घायल है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। घटना के बाद का वीडियो वायरल हुआ जिसमें कार में बैठे युवक ने बताया कि वह राजू राजपूत का बेटा है। घटना को एक सप्ताह बीत चुके हैं और पुलिस जांच की बात कर रही है।

लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कुछ और ही है, जिनका कहना है सेकड़ाखेड़ी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो युवकों को कुचल दिया और फिर डिवाइडर से टकरा गई। इस कार में तीन युवक सवार थे। जिन्होंने एक्सीडेंट करना कबूल भी किया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया और पुलिस का 112 वाहन यहाँ पहुंचा था जिन्हें थाना कोतवाली ले जाया गया। इसके बाद आरोपी युवक और अन्य दो युवकों को छोड़ भी दिया गया। लेकिन एफआईआर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई।

अब ऐसे में यह पूरी पुलिसिया कार्यवाही संदेह के घेरे में है। जब घटना स्थल से पुलिस ने युवकों को पकड़ा और वीडियो में भी दुर्घटना की बात युवक कबूल कर रहे हैं तो फिर तलाश अज्ञात आरोपी की क्यों कि जा रही है ? क्या पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

क्या दबाव में है पुलिस, साख दाव पर
घटना 26 सितंबर की सुबह करीब 5.30 बजे की है। स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सी जे 4088 ने दो युवकों को कुचल दिया। यह कार भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत की है। एक्सीडेंट के बाद कार चालक और उसमें बैठे युवकों को थाना कोतवाली लाया गया, आखिर पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी बन गई कि एक्सीडेंट करने वालो को तत्काल छोड़ भी दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस के बड़े अफसर भी ख़ामोश हैं। आखिर पुलिस पर किस बात का दबाव है। क्यों पुलिस आरोपियों को बचाने के प्रयास में जुटी है।

बयान दर्ज कर रहे हैं
घटना के सम्बंध में पुलिस जांच चल रही है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।
रविन्द्र यादव , टीआई थाना कोतवाली सीहोर

Related Articles

Back to top button