राजगढ़,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस। विश्व हिंदू परिषद परिषद ने 1964 में अपनी स्थापना के उपरांत हिंदू समाज के संगठन के साथ एक और स्वप्न देखा और वह था भारत की अखंडता का।
सदियों पहले भारतवर्ष हिंदू कुश से असम की पहाड़ियों तक फैला हुआ था जिसमें वर्तमान का अफगानिस्तान पाकिस्तान भूटान नेपाल वर्मा थाईलैंड आदि देश शामिल थे परंतु धीरे-धीरे समय के साथ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण यह देश भारत से अलग होते गए तब विश्व हिंदू परिषद ने अपनी स्थापना के उपरांत संकल्प लिया कि प्रतिवर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मना कर समाज को पुन जागृत किया जाएगा। इसी क्रम में आज सरस्वती विद्या मंदिर राजगढ़ में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य एक विद्यार्थी गोष्ठी एवं भारत माता की आरती का आयोजन किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय,जिला सह मंत्री मुख्य वक्ता सुनील जी नागर ,जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह कुंभकार जिला बाल उपासना प्रमुख चेतराम गुर्जर जिला सत्संग प्रमुख उमेश शर्मा मंत्री संतोष राणा एवं विद्यालय प्राचार्य महेंद्र सोलंकी मुख्य रूप से प्रखंड नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मुख्य वक्ता सुनील जी नागर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्रों को भारत की प्रगति से अवगत कराते हुए भारत पुनः अखंड हो ऐसा संकल्प दिलाया इस अवसर पर…..